दृष्टि (Vision)

“एक समावेशी और सशक्त समाज का निर्माण करना, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति—चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित—को कौशल विकास, सतत आजीविका के अवसर और गरिमा के साथ जीवन जीने का आत्मविश्वास प्राप्त हो।”


मिशन (Mission)

  • अशिक्षित, नव-साक्षर तथा विद्यालय छोड़ चुके युवाओं को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तियों की प्रतिभाओं और रुचियों की पहचान कर उन्हें संरचित कार्यक्रमों के माध्यम से विकसित करना।

  • हाशिये पर खड़े समुदायों को ऐसे रोजगारपरक कौशल प्रदान करना जो आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा दें।

  • शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटते हुए व्यावहारिक व जीविकोपार्जन उन्मुख प्रशिक्षण उपलब्ध कराना।


उद्देश्य (Objectives)

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल-आधारित एवं व्यावसायिक शिक्षा केंद्र स्थापित करना।

  2. स्थानीय संसाधनों और बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना और लागू करना।

  3. युवाओं और महिलाओं में उद्यमिता एवं स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करना।

  4. प्रशिक्षण, नियोजन और क्षमता निर्माण हेतु सरकारी निकायों, गैर-सरकारी संगठनों तथा निजी संस्थानों से सहयोग करना।

  5. ग्रामीण समाज में शिक्षा, कौशल विकास और सतत आजीविका की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाना।

Scroll to Top